Post Office PPF Scheme: यदि आप भी काफी लंबे समय से ऐसी निवेश योजना की तलाश कर रहे थे जहां आपको जोखिम रहित सुरक्षित रिटर्न मिल सके तो Post Office Public Provident Fund Scheme PPF SCHEME एक बेहतरीन विकल्प सिद्ध हो सकती है । पोस्ट ऑफिस की यह PPF योजना आपको आपके भविष्य को सुरक्षित करने में पूरी मदद करती है। यह एक दीर्घ बचत योजना है जहां निवेशक अपने और अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया Post Office Public Provident Fund Scheme PO-PPF एक लंबी अवधि की बचत स्कीम है जिसे डाक विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस योजना में निवेश करने के बाद निवेशक को जहां एक लंबी अवधि की बचत योजना में निवेश करने का मौका मिलता है वहीं उन्हें आकर्षक ब्याज दर भी मिलती है । वही इस योजना को सरकारी समर्थन मिलता है जिसमें निवेशक को बिल्कुल भी नुकसान नहीं होता बल्कि सुरक्षित रिटर्न मिलता है।
Post Office PPF Scheme की मुख्य विशेषताएं

पोस्ट ऑफिस PPF में निवेशक को कम से कम ₹500 से निवेश करने की छूट दी जाती है और अधिकतम निवेश की लिमिट 1.5 लाख रुपए तक होती है । इस निवेश योजना में निवेशक को इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80c के अंतर्गत छूट भी दी जाती है । इस योजना में लॉक इन पीरियड 15 वर्ष का होता है। इस योजना में हर तीन माह में सरकार द्वारा ब्याज दर बदली जाती है। वर्तमान में इस योजना की ब्याज दर 7.01% है। इस योजना के अंतर्गत निवेशक को 15 वर्ष के बाद ही मैच्योरिटी के बाद राशि निकालने की अनुमति मिलती है। हालांकि विशेष परिस्थितियों में आपातकालीन निकासी की अनुमति भी दी जाती है । post office PPF Yojana में 15 साल की मैच्योरिटी होने के बाद आप इसे 5 साल की अवधि के लिए और आगे बढ़ा सकते हैं और बेहतरीन ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।
Post office PPF Yojana में ₹10000 जमा करने पर मिलेंगे 2,71,000
पोस्ट ऑफिस निवेश योजना में यदि निवेशक हर साल ₹10000 तक का निवेश करता है तो 15 साल में निवेशक कुल 1,50,000 रुपए निवेश कर देता है । 7.1% की ब्याज दर से यदि 15 वर्ष तक निवेशक को ब्याज मिलता है तो मेच्योरिटी पर यह अमाउंट कुल 2 ,7,1214 रुपए का हो जाता है।
Post office PPF Yojana के लाभ
Post office PPF Yojana में निवेश करने के बाद निवेशक को कर लाभ दिया जाता है। वही इस योजना में वर्तमान में7.1% प्रतिशत तक की ब्याज दर दी जा रही है जो की लंबी अवधि के लिए अब तक की सबसे ज्यादा ब्याज दर है । इस योजना में निवेशक को जोखिम रहित गारंटीड रिटर्न मिलता है। यहां निवेशक 15 साल के बाद मैच्योरिटी होने पर भी 5 साल के लिए इस निवेश योजना को और आगे बढ़ा सकता है और बिना निवेश के ही ब्याज प्राप्त कर सकता है।
UP Pre Matric Scholarship 2025-26: Check Application Status, Profit Amounts & Important Dates
Online Work From Home: ऑनलाइन करें काम, घर बैठे लाखों में कमाई
Post office PPF Yojana पात्रता मापदंड
पोस्ट ऑफिस ppf निवेश योजना में निवेश करने के लिए निवे शक को निम्नलिखित पात्रता मापदंड जाँचने होंगे. इस योजना में कोई भी भारतीय निवासी निवेश शुरू कर सकता है। योजना में वेतन भोगी ,स्वरोजगार, पेंशनभोगी निवेश आरंभ कर सकते हैं। इस योजना में निवेशक केवल एकल खाता ही खोल सकता है । इस योजना में निवेशक नाबालिक बच्चों के लिए भी खाता खोल सकता है जहां एक बच्चे के लिए एक खाता खोला जा सकता है । इस योजना में विदेश में रहने वाले भारतीयों को खाता खोलने की अनुमति नहीं मिलती।
Post office PPF Yojana का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पोस्ट ऑफिस PPF योजना का लाभ लेने के लिए निवेशक को निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न में करने होंगे
- निवेशक का पहचान प्रमाण पत्र
- निवेशक का निवास प्रमाण पत्र
- निवेशक का पैन कार्ड
- निवेशक का पासपोर्ट साइज फोटो
Post office PPF योजना में खाता किस प्रकार खोलें?
पोस्ट ऑफिस PPF योजना में खाता खोलने के लिए निवेशक को सबसे पहले नजदीकी डाकघर में जाना होगा। डाकघर में निवेशक को PPF योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा और इसे सावधानीपूर्वक भर कर सभी दस्तावेजों के साथ पोस्ट ऑफिस कार्यालय में सबमिट करना होगा। वहीं शुरुआती खाता संचालित करने के लिए न्यूनतम ₹500 का अंशदान कर खाते की शुरुआत करनी होगी। इसके पश्चात निवेशक चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से ही इस खाते का संचालन कर सकता है।
SSC CHSL Admit Card 2025: Release Date, Download Link, Exam City Slip @ssc.gov.in
निष्कर्ष
इस प्रकार यदि कोई निवेशक सालाना ₹10000 इस योजना में निवेश कर रिटर्न में 2,71,214 रुपए की बंपर राशि प्राप्त करना चाहता है तो उनके लिए पोस्ट ऑफिस PPF योजना एक सुरक्षित योजना साबित हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए निवेशक नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना का संपूर्ण विवरण प्राप्ति कर सकते हैं।