eLabharathi bihar: बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य की जनता की सुविधा हेतु विभिन्न पोर्टल का संचालन किया जा रहा है जिसमें से एक महत्वपूर्ण पोर्टल है. यह eLabharathi bihar Portal बिहार सरकार का एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसके माध्यम से विधवा, बुजुर्गों विकलांगों को पेंशन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है । इस पोर्टल के माध्यम से ही सभी आवेदक पेंशनर्स अपनी पेंशन की स्थिति ,आवेदन स्थिति की प्रोग्रेस,पेमेंट स्टेटस और अन्य जरूरी विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
ई लाभार्थी बिहार / eLabharathi bihar पोर्टल के उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए इसी ईलाभार्थी बिहार elabharthi bihar पोर्टल का मुख्य उद्देश्य पेंशनर्स को बिना किसी झंझट के पेंशन उपलब्ध कराना है। वहीं पोर्टल की वजह से यह प्रक्रिया इतनी पारदर्शी हो जाती है कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी धोखाधड़ी और जालसाजी की गुंजाइश नहीं रहती। इसके अलावा इस पोर्टल का लाभ बिहार के सभी विकलांग ,बुजुर्ग और विधवा महिलाएं घर बैठे ही उठा सकते हैं जहां उन्हें बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने नहीं पड़ते । वहीं इस पोर्टल के आ जाने से पेंशन प्रक्रिया और भी ज्यादा बेहतर हो गई है।
Kerala Tool Kit Anudan Yojana 2025: पारंपरिक कारीगरों को प्रशिक्षण सहित 25000/- रु का अनुदान
UPSC NDA 2 Admit Card 2025: Release Date, Direct Link & How to Download?
elabharthi bihar पोर्टल पर दी जाने वाली पेंशन के प्रकार
बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए इस eLabharathi bihar पोर्टल का संपूर्ण लाभ उठाने के लिए पेंशनर को केवल इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है । पेंशनर्स इस वेबसाइट पर जाकर अपना विवरण दर्ज करने के पश्चात बिना किसी झंझट के अपनी आवेदन स्थिति ,अपना पेमेंट स्टेटस इत्यादि विवरण चेक कर सकते हैं। बता दें इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पेंशनर्स निम्नलिखित पेंशन की स्थितियों का विवरण जांच सकते हैं:
- बिहार स्टेट डिसेबिलिटी पेंशन
- डिसेबिलिटी पेंशन
- ओल्ड एज पेंशन
- विडो पेंशन
- लक्ष्मीबाई सोशल सिक्योरिटी पेंशन
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन
ई लाभार्थी बिहार elabharthi bihar पोर्टल से Payment जाँचने प्रक्रिया
बिहार सरकार के इस ई लाभार्थी बिहार elabharthi bihar पोर्टल पर पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आवेदक को ई लाभार्थी की अधिकृत वेबसाइट elabharthi. bihar.nic.in पर जाना होगा। इस आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदक को पेमेंट रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

पेमेंट रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद में आवेदक को फाइनेंशियल ईयर का चुनाव करना होगा । फाइनेंशियल ईयर का चुनाव करने के पश्चात आवेदक को यहां अपना बेनेफिशरी आईडी आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा। विवरण दर्ज करने के बाद आवेदक को सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा । सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने उसकी भुगतान स्थिति आ जाती है। इस प्रकार आवेदक चाहे तो इस भुगतान स्थिति के विवरण को डाउनलोड कर अपने पास सहेज कर रख सकता है।
Elabharthi Beneficiary Status किस प्रकार चेक करें?
- ई लाभार्थी बिहार पोर्टल पर बेनिफिशियरी पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आवेदक को elabharthi biharbihar.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

- इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदल को बेनिफिशियरी स्टेटस लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को अपने डिस्ट्रिक्ट ,ब्लॉक ,पंचायत इत्यादि विवरण का चयन करना होगा ।

- जरूरी विवरण का चयन करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने बेनेफिशरी सूची आ जाती है।
Elabharthi Bihar Portal पर बेनिफिशियरी Aadhaar Seeding किस प्रकार जांचें
- elabharthi bihar बिहार पोर्टल पर बेनिफिशियरी आधार सीडिंग सर्च करने के लिए सबसे पहले आवेदक को इस elabharthi.bihar.nic.in पर जाना होगा।
- पोर्टल पर जाने के बाद आवेदक को बेनिफिशियरी आधार सीडिंग search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को अपनी लाभार्थी संख्या और आधार संख्या दर्ज करनी होगी ।

- विवरण दर्ज करने के बाद आवेदन को view के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- View के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक यह देख सकता है कि क्या आवेदक का अकाउंट आधार से लिंक है यदि नहीं है तो आवेदक समय रहते ही केवाईसी अपडेट कर अपने खाते को आधार से लिंक कर सकता है।
NPS Vatsalya Yojana 2025: बच्चे को मिलेंगे ₹91,93,000, ऐसे करे आवेदन
Women Prosperity Scheme 2025: दिल्ली में 20 लाख महिलाओं को मिलेंगे ₹2500, ऐसे पाए लाभ
Elabharthi Bihar पोर्टल के प्रमुख लाभ
eLabharathi bihar पोर्टल के निम्नलिखित लाभ पेंशनर्स को देखने के लिए मिलते हैं. सबसे पहले तो इस पोर्टल के वजह से पेंशनर्स घर बैठे अपने लाभार्थी स्थिति, बेनिफिशियरी विवरण, पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं । आवेदक इस पोर्टल के माध्यम से अपने पेमेंट स्टेटस को ट्रैक भी कर सकते हैं । वहीं यदि पेंशन प्राप्त करने के दौरान पेंशनर्स को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो पेंशनर्स ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं । इसी के साथ ही इस पोर्टल पर आवेदक अपने केवाईसी डाटा को अपडेट कर निर्बाध रूप से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं और पेंशन योजनाओं में होने वाली धोखाधड़ी और घोटाले से बच सकते हैं।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर बिहार सरकार द्वारा तैयार किया गया यह elabharthi bihar काफी यूजर फ्रेंडली है, इसका इंटरफेस काफी आसान है जिसका उपयोग कोई भी पेंशनर घर बैठे ही आसानी से कर सकता है और बिना किसी झंझट के इस पर उपलब्ध संपूर्ण विवरण जांच कर पेंशन प्राप्त कर सकता है।